सारण जिले के तरैया प्रखंड में प्रीति कुमारी तीसरी बार प्रमुख निर्वाचित हुईं हैं। प्रमुख का चुनाव अनुमंडल दण्डाधिकारी मढौरा के कार्यालय कक्ष में संपन्न हुआ। प्रमुख पद के लिए प्रिति कुमारी का एक मात्र नामांकन होने से निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह ने प्रीति कुमारी के निर्विरोध जीत की घोषणा की। इस दौरान छह सदस्य अनुपस्थित रहे। निर्वाचन की प्रक्रिया में सिर्फ प्रीति कुमारी ने ही नामांकन किया। इस कारण प्रीति कुमारी निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुई।
आपको बता दें कि निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 18 बीडीसी सदस्य में 12 सदस्य उपस्थित हुए थे। उपस्थित बीडीसी सदस्यों में विश्वकर्मा शर्मा, रणजीत प्रसाद, प्रीति कुमारी, जीरा देवी, रजिया खातून, सुनिता कुमारी, उषा देवी, काजल सिंह, साक्षी सुमन, पुनम देवी, अनिता कुमारी, चंदा सिंह का नाम शामिल था। जबकि अनुपस्थित बीडीसी सदस्यों में विजय पासवान, माधुरी सिंह, अनुपमा सिंह, प्रमिला देवी, अरूण कुमार सिंह, अनु कुमारी शामिल रहे।