रोहिणी आचार्य की राजद प्रत्याशी के तौर पर सारण सीट पर नामांकन के बाद छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में हुई जनसभा में तेजस्वी यादव भी पहुंचे। वहां पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नारा लगवाया कि चुप चाप लालटेन छाप। तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने सारण की जनता और पार्टी के नेताओं की राय पर रोहिणी को टिकट दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे पिता की कर्मभूमि पर मेरी बहन उनसे भी आगे काम करेगी। जो त्याग मेरी बहन ने किया, वो सभी जानते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह मेरे पिता की सेवा की, उसी तरह सारण की जनता की सेवा करेगी।
Lalu Yadav ने गाया गाना… लागल झुलनिया में धक्का…
तेजस्वी यादव ने कहा मेरे घर में मैं और रोहिणी दीदी ही ओ पॉजिटिव ब्लड वाले हैं। जब मैं छोटा था तो रोहिणी दीदी ही खाना खिलाती थीं। हमको बड़ा करने में भी रोहिणी दीदी का बड़ा योगदान है। हम आज सारण की जनता आपसे आपका प्यार, आशीर्वाद, समर्थन चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि मुकेश सहनी का दर्द है कि उनका विधायक खरीद लिया भाजपा वालों ने। लेकिन हम क्या बोलें, हमारा तो सीएम ही खरीद लिया।
Saran की जनता से बोली Rohini Acharya – हमको सिर्फ आपका सम्पूर्ण साथ और अटूट प्यार चाहिए
इस दौरान तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी ऑडियो क्लिप भी सुनाई। जिसमें वे महंगाई की बात कर रहे हैं, जब भाजपा विपक्ष में थी। मोदी जी ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी, सबका पक्का मकान बनेगा, महंगाई गरीबी खत्म करेंगे, दो करोड़ नौकरी हर साल देंगे। लेकिन सोच लीजिए कि मोदी जी ने क्या किया? मोदी जी केवल झूठ बोलते हैं और बीजेपी है बड़का झुठ्ठा पार्टी।
भाजपा पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी के माई के लाल में दम नहीं है कि संविधान बदल दे। अब भाजपा के झूठ में लोग नहीं फंसने वाले हैं। बूथ पर टाइट रहना है नौजवान साथियों। सबको जोड़िए। तेजस्वी यादव ने कहा कि 200 यूनिट फ्री बिजली, रक्षाबंधन पर बहनों को एक लाख रुपए देंगे। 500 रुपए में सिलिंडर मिलेगा। इस दौरान तेजस्वी यादव ने महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह को वोट देने की भी अपील की।