देश भर में आज गणतंत्र दिवस के साथ-साथ सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) में मनाया जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना में सरस्वती पूजा पर अलग ही उत्साह दिखता है। बड़ी संख्या में छात्र अलग अलग कॉलेजों, संस्थानों और छात्रावासों में सरस्वती पूजन करते हैं। इस दौरान राजनीतिक हस्तियों की भी आवाजाही होती है।
गणतंत्र दिवस पर भी बिहार में सियासत तेज, चिराग ने नीतीश पर कसा तंज
पटना विवि के छात्रावासों में पूजन
पटना विश्वविद्यालय कैम्पस के छात्रावासों में इस बार सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। पूजन के लिए छात्रावासों में पंडाल बनाए गए हैं। मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस दौरान मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज, सैदपुर छात्रावास समेत अन्य छात्रावासों में पूजन किया जा रहा है। इसके अलावा हथुआ हॉस्टल सहित अन्य संस्थानों व छात्रावासों में भी भव्य पूजन पंडाल लगाए गए हैं।
राजनीतिक हस्तियों का आगमन
सुबह पूजन के बाद से ही छात्रावासों में राजनीतिक हस्तियों का आना जाना लगा हुआ है। लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने पटना विवि के विभिन्न छात्रावासों में मां सरस्वती के सामने मत्था टेका। मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज, सैदपुर हॉस्टल सभी जगह चिराग पासवान पहुंचे। वहीं पूर्व मंत्री नितिन नबीन, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव आदि ने भी अलग अलग पूजा पंडालों में मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
33 स्थान संवेदनशील
पटना के चौक-चौराहे पर बने पंडालों में भी मां सरस्वती की मूर्ति की पूजा अर्चना हो रही है। इसके लिए पटना प्रशासन ने 33 संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पर मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने साफ कहा है कि अफवाह फैलाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।