बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शुक्रवार रात पुलिस और पब्लिक के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक डीएसपी के साथ मारपीट होने के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए वहां फायरिंग की थी। इसी दौरान एक शख्स को गोली लग गई। घटना के बाद से शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है हर गली मोहल्ले में पुलिस की तैनाती बढ़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सासाराम के नगर थाना इलाके के राम जानकी मंदिर के पास घटी। बताया जा रहा है कि रात में पार्टी कर रहे हैं कुछ लोगों और ट्रैफिक डीएसपी के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद फायरिंग में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
परिजनों का कहना है कि यातायात डीएसपी ने यह गोली चलाई थी वहीं सपा ने फिलहाल जांच के आदेश दिए हैं। गोलीबारी में मारे गए शख्स की पहचान शिवसागर थाना इलाके के सिलारी गांव के निवासी बादल कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने कहा कि ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल एवं उनके बॉडीगार्ड की सर्विस पिस्टल को जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही मामले की जांच तेजी से की जा रही है।