साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) के कंट्रोलर ऑफ स्टोर (COS), अखिलेश कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को 30,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सरदार पटेल मार्ग स्थित पेसु परिसर से हुई।
निगरानी थाना कांड संख्या 01/2025 के तहत यह मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार और अखिलेश कुमार चौधरी ने ब्यूरो को 3 जनवरी को जानकारी दी थी कि उन्होंने ऑनलाइन ऑक्शन से स्क्रैप सामग्री खरीदी थी, लेकिन उसका गेट पास जारी करने के लिए अखिलेश कुमार द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी।
शिकायत के सत्यापन के बाद आरोप सही पाया गया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने अभियुक्त अखिलेश कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
जांच और कार्रवाई जारी
अभियुक्त से पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी न्यायालय, पटना में पेश किया जाएगा। निगरानी ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए आम जनता से शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
रिश्वतखोरी से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए ब्यूरो के टोल-फ्री नंबर 0612-2215033, 2215030, 2215032 या मोबाइल नंबर 7765953261 पर संपर्क किया जा सकता है।