सासाराम नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, शनिवार को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता मेयर काजल कुमारी ने की। वार्ड 41 और 42 में बनी सड़कें कुछ ही महीनों में खराब हो जाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो कनिष्ठ अभियंताओं, मनोहर कुमार और फहीम अनवर को नगर निगम के कार्यों से मुक्त कर दिया गया है।
अनियमित भुगतान की जांच के आदेश:
बैठक में पाया गया कि यात्री शेड सहित सात योजनाओं में अनियमितताएं पाई गई हैं। इन योजनाओं के लिए बिना उचित अनुमोदन के भुगतान किए जाने की संभावना है। यात्री शेड निर्माण का कार्य आदेश जून 2018 में जारी हुआ था, लेकिन काम 2024 में शुरू हुआ। योजना के विस्तार को मंजूरी नहीं दी गई और लागत का अनुमान अन्य नगर निकायों की तुलना में अधिक पाया गया। वार्ड 13 और 16 की कुछ योजनाओं में भी अनियमितता का संदेह है।
उपरोक्त सभी योजनाओं के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। उनकी जांच के लिए दो स्तरीय प्रक्रिया अपनाई जाएगी. एक तदर्थ समिति द्वारा प्राथमिक जांच की जाएगी। इसके बाद, स्वतंत्र एजेंसी द्वारा गहन जांच की जाएगी।
मेयर काजल कुमारी ने कहा कि “शहर के विकास में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि “दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।