बिहार बोर्ड ने सत्र 2022 – 24 के ऑनलाइन नामांकन के लिए डेट बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद छात्र अब पांच जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। पहले फॉर्म भरने की तारीख 22 से 30 जून तक थी। सीबीएसई और सीआईएससीई के 10वी के परिमाण के बाद उन छात्रों के लिए डेट जारी की जाएगी।
बोर्ड ने दिया छात्रों को सूचना
बोर्ड ने प्रॉस्पेक्टस में फॉर्म भरने की जानकारी दी है। और कहा है की छात्र प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़े। प्रॉस्पेक्टस में लिखा है की एक मोबाइल से एक ही ईमेल आईडी से आवेदन कर सकते है। बोर्ड ने हेल्प लाइन डेस्क भी बनाया हैं। जिसका नंबर है- 0612 – 2230009 । छात्र पूरी जानकारी के लिए www.ofssbihar.in इस साईट पर जा सकते है।
नामांकन के लिए क्या है ज़रूरी:
छात्रों को नामांकन के लिए मैट्रिक का रोल नंबर,रोल कोड,डेट ऑफ बर्थ ,किस वर्ष पास किए इन सब जैसी जानकारियों को भरना होगा ।वही सीबीएसई और सीआईएससीई छात्रों को सारी जानकारी फॉर्म में देनी होगी। बिहार बोर्ड ने छेत्रों की सुविधा के लिए एक एप को लॉन्च किया है। जिससे छात्र जान पाएंगे की किस विद्यालय में कितनी सीट खाली है।