पटना साइंस कॉलेज में यूनाइटेड स्टेट इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन के तहत फुलब्राइट स्कॉलरशिप के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शोधार्थियों के स्कॉलरशिप और शोध प्रोजेक्ट हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आर. के. मंडल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया तथा फुलब्राइट स्कॉलरशिप के लिए प्रतिभागियों के सक्रिय प्रयास करने का आह्वान किया।
प्राकृतिक पदार्थ है ताड़ी, शराबबंदी कानून में शामिल करना गलत: चिराग पासवान
कार्यशाला में कई शिक्षक व शोधार्थी उपस्थित
इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में एसआईएस की कोऑर्डिनेटर और रिसोर्स पर्सन सुश्री प्रतिभा नायर ने प्रतिभागियों को रिसर्च प्रपोजल के निर्माण, उनकी बारीकियों और फंडिंग के लिए प्रोजेक्ट के गुणवत्ता इत्यादि विषयों पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर रीजनल ऑफिसर समानता बसु सहित महाविद्यालय के कई शिक्षक, शोधार्थी उपस्थित थे।