बगहा के रामनगर नगर परिषद अंतर्गत सोमवार को स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़-नाकट के माध्यम से साइबर अपराध के खिलाफ जागरुर किया गया। जिसमें नगर के भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, हरीनगर आदि जगहों पर नुक्कड़ नाटक किया गया। यह प्रस्तृति स्थानीय राजहंस पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुति की गई । ताकि समाज में जागृति बढ़ सके और लोग साइबर अपराध से बच सके। बता दें कि आज के आधुनिक दौर में ज्यादातर लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण है लोगों द्वारा अपना व्यतिगत डाटा शेयर करना तथा किसी प्रकार के अनजान लोगों के झांसे में आकर अपने बैंक से संबंधित जानकारी जैसे ओटीपी साझा करना। इस मौके पर नप ब्रांड एंबेसडर सदाकांत शुक्ला, समाजसेवी नागेंद्र साह, सुजल सिंह, गौतम राव, मधुकर राय, विजय गुप्ता, तबरेज आलम, अरमान खान, साक्षी सिंह, शेख औरंगज़ेब, अजेय शर्मा, गुड्डू शर्मा, शिक्षक ओबैदुर्रह्मान, मनोज यादव समेत सैकड़ो गणमान्य लोग नुक्कड़ नाटक में मौजूद रहे और स्कूली बच्चों के इस अनूठे पहल की खूब सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत श्रीवास्तव ने बताया कि आए दिन लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे है।
जिसको लेकर हमारे विद्यालय के बच्चों द्वारा समाज को जागरूक करने हेतु एक अनूठे पहल की शुरुआत की गई है। स्कूली बच्चों के इस कार्यक्रम को थानाध्यक्ष अनंत राम ने खूब सराहा और बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा बेहद ही अच्छी पहल की है जो काफी प्रशंसनीय है । आए दिन लोगों को सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, अखबार या अन्य माध्यम से सतर्क किया जाता है कि किसी को भी अपना व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। परंतु लोग लोभ लालच में आकर साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं। ब्रांड एंबेसडर सदाकांत शुक्ला ने कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को अपने जाल में फंसाने हेतु तरह-तरह के पैंतरे आजमायें जाते हैं कभी केवाईसी के नाम पर, तो कभी ओटीपी के नाम पर, इसके प्रति सभी लोगों को सतर्क रहना होगा और कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान आदमी से शेयर नहीं करें। ऐसी गलती करने पर आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
नहर से महिला का जला श’व बरामद, जांच में जुटी पुलिस