बिहार में गर्मी और लू से हालात खराब हो रहे हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए टाइमिंग में बदलाव किया गया है। बिहार की राजधानी पटना में जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर 20 अप्रैल से स्कूलों की टाइमिंग को सीमित किया गया है।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निर्देश जारी किया है कि सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को सुबह 11.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्देश 20 अप्रैल 2024 से प्रभावी है।
पटना जिला प्रशासन ने 30 अप्रैल तक के लिए यह निर्देश जारी किया है।