दरभंगा के किरतपुर प्रखंड में कोशी और कमला नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण कई विद्यालय बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। इनमें एनपीएस भगत टोल, सिरनिया मध्य विद्यालय बरदीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदवारा, मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, प्राथमिक विद्यालय भंडरिया, प्राथमिक विद्यालय चकला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरनिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुआहा और एनपीएस लक्ष्मीनिया शामिल हैं।
एनपीएस भगत टोल सिरनिया के प्रांगण में लगभग चार फीट पानी जमा हो गया है। विद्यालय में पांच शिक्षक और एक महिला शिक्षिका तैनात हैं, जिन्हें विद्यालय पहुंचने के लिए चार-पांच किलोमीटर पानी में तय करना पड़ता है।
शिक्षक हृदयानंद कुमार यादव और सुलेखा कुमारी ने बताया कि “हमें नौकरी करनी है, इसलिए आना ही पड़ेगा।” विद्यालय के प्रधान शिक्षक राजीव कुमार यादव ने कहा कि बुधवार से विद्यालय का संचालन स्कूल के भूमि दाता रामविलास यादव के दरवाजे पर शुरू कर दिया गया है। हालांकि, बच्चे बाढ़ के पानी के डर से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। यह स्थिति शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए ही चिंताजनक है।