खबर खगड़िया की है, जहां देर रात करीब एक बजे बरात ले कर आई स्काॅर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। गड्ढा इतना भरा था कि वह कार उसमे समा गई। साथ ही कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक बेगूसराय जिले के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं
अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
यह घटना खगड़िया शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र स्थित चंपा नगर के पास की है। कार के डूबने से कार में सवार लोग भी डूब गए। जिन्हें स्थानीय लीगों की मदद से सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया था। लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में ही तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड निवासी 45 वर्षीय संतोष पांडेय, सिंघौल थाना क्षेत्र के विनोदपुर गांव निवासी 30 वर्षीय दीपक कुमार पाठक और उसी गांव के 30 वर्षीय अन्नु कुमार के रूप में हुई है।