पांचवें चरण का मतदान हो रह है। बिहार की पांच सीटों मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर और सीतामढ़ी में वोट पड़ पड़ रहे हैं। इस दौरान निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर बूथ पर सुरक्षा और सुविधा की उचित व्यवस्था की गई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां मतदाताओं का उत्साह चरण पर है। वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे।
इसकी बानगी हाजीपुर में देखने को मिल रही है, जहां स्काउट एंड गाइड के बच्चे बुजुर्ग लाचारी और दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने में मदद कर रहे हैं। वहीं मधुबानी में कई मतदान केन्द्रों पर वालंटियर मतदाताओं को पानी पिला रहे हैं।
गौरतलब है कि हाजीपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी यशपाल मीणा ने स्काउट एवं गाइड यूनिट के 2458 स्वयं सेवकों को हाजीपुर के 1166 मतदान केंद्र पर वृद्ध दिव्यांग एवं लाचार मतदाताओं की सेवा और मदद के लिए प्रतिनियुक्त किया है।