जहानाबाद नगर परिषद के द्वारा आज बुलाई गई बोर्ड के बैठक में नगर परिषद कार्यपालक अभियंता ज़ुल्फ़िकार पियामी के साथ कुछ वार्ड पार्षदों के द्वारा बैठक में ही गाली गलौज एवं मारपीट की गयी। जिसके बाद से अफरा तफरी का माहौल बन गया। किसी तरह से कुछ वार्ड पार्षदों के द्वारा बीच बचाव कर मामले को सुलझाया गया। इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता पियामी ने बताया कि नियमानुसार सभी वार्ड पार्षदों के बोर्ड की बैठक आज रखी गयी थी। इस बैठक में शहर के विकास संबंधित योजनाओं की समीक्षा की जाती है एवं नई योजनाओं को बोर्ड के द्वारा पारित किया जाता है। इस बैठक के बीच ही कुछ वार्ड पार्षदों के द्वारा मनमाने ढंग से अपनी योजनाओं को पास कराने को लेकर मनमानी की जाने लगी। जिसका मेरे द्वारा विरोध भी किया गया। इसी बात से नाराज कुछ वार्ड पार्षदों ने मेरे साथ गाली गलौज एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे मैं काफी आहत हो गया हूं। गौरतलब हो कि इधर 5-6 महीनो से वार्ड पार्षदों एवं कार्यपालक अभियंता के बीच में काम एवं योजनाओं को लेकर पहले भी कई बार इस तरह का विवाद देखने को मिल चुका है। कुछ मामलों में एक दूसरे पर केस भी दर्ज किया गया है और उन्ही सब पुराने मामलों को लेकर आज इस तरह की नौबत आई कि वार्ड पार्षदों और कार्यपालक अभियंता के बीच का ये मामला हाथापाई एबं मारपीट तक पहुंच गया। हालांकि इस मामले में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस बात की सूचना उनके द्वारा जहानाबाद डीएम रिची पांडे एवं अपने विभाग के वरिए अधिकारी को दे दी गयी है।