कैमूर जिले के मोहनिया एसडीएम द्वारा मोहनिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक चिकित्सक नर्स और एक स्टाफ अनुपस्थित मिले। जिनकी रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेजी जाएगी। वहीं अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि जो अस्पताल में दवाई मौजूद है वही दवाई मरीजों को लिखा जाए।
कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आज मोहनीया अनुमंडल के सभी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। प्रखंड लेवल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसकी शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी। वही अनुमंडल अस्पताल मोहनिया का औचक निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया। जहां कई प्रकार की कमियां मिली। एक डॉक्टर एक नर्स और एक स्टाफ अनुपस्थित मिले। जिनकी रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेजी जा रही है। वहीं कुछ कमरों में पंख बंदे मिले, जिसे आज ही दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। पर्ची काउंटर पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। उसको देखते हुए तुरंत पर्ची काटने का निर्देश दिया गया। वहीं चिकित्सकों को सरकारी अस्पताल के काउंटर में मिलने वाली दवा को ही लिखने की बात कही गई है।