महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच सीटों को लेकर चल रही टकरार खत्म हो गई है और आपसी सहमती से सीटों का बंटवारा भी हो गया है इसकी घोषणा शुक्रवार को की जाएगी। इसकी जानकारी राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने दी है। सूत्रों से मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक RJD को 26 सीटें, कांग्रेस को 9 सीटें ..CPI ML को 3 और CPI-CPM को 1-1 सीट दिये जाने पर सहमति बनी है। बता दें कि सीट बंटवारें से पहले ही राजद ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है और उन्हें सिंबल भी वितरण कर दिया गया था।
केजरीवाल के बाद गोवा में ईडी का शिकंजा, आप के 4 नेताओं से पूछताछ शुरू
शुक्रवार को तेजस्वी करेंगे सीट बंटवारें का ऐलान
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव 29 मार्च को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वीरचंद पटेल पथ, पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय (कर्पूरी सभागार) में सीटों का ऐलान करेंगे। महागठबंधन की पीसी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि महागठबंध में शामिल आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-माले, सीपीआई और सीपीएम के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन इसे और पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पहले चरण के नामांकन खत्म होने के बाद महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ। अब कल किस दल को कितना सीट मिला। कौन किस दल के प्रत्याशी होंगे इस बात की घोषणा की जाएगी।