बिहार महागठबंधन में शामिल दलों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे का पेंच सुलझाने के लिए दिल्ली में आज भी कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच बैठक होगी। राजद और कांग्रेस में कुछ सीटों को लेकर मामला फंसा हुआ है। दिल्ली में कल भी दोनों दलों के नेताओं के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय गठबंधन समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक के आवास पर बैठक हुई थी। इसमें आरजेडी से तेजस्वी यादव, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत कई नेता शामिल हुए।
सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में आज बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे के आवास पर कांग्रेस-आरजेडी की अहम बैठक होगी। इसमें सीट बंटवारे पर मुहर लगेगी. इस बीच सीटों को लेकर फंसे मामले पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है कि जो विवाद है उसको हम लोग बातचीत के जरिए दूर कर लेंगे। गठबंधन की राजनीति में हर कोई ज्यादा सीट पर लड़ना चाहता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारा संगठन मजबूत है।
इससे पहले बीते मंगलवार को मुकुल वासनिक के यहां हुई बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की थी। सीटों के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच पर बयान दिया था। कहा था कि सहमति बन गई है। सीटों के बंटवारे को लेकर इसका ऐलान पटना में किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा था कि आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट तीनों पार्टियां मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी।
गौरतलब हो कि महागठबंधन में एक तरफ सीट शेयरिंग नहीं हुई है तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी सिंबल बांट रही है। पूर्णिया समेत कुछ सीटें ऐसी हैं जिस पर हर हाल में कांग्रेस लड़ना चाहती है। सीटों की डिमांड भी ज्यादा है लेकिन आरजेडी मानने को तैयार नहीं है। अब देखना होगा कि आज की बैठक के बाद क्या कुछ फैसले लिए जाते हैं।