भागलपुर में 12 अगस्त को पुलिस लाइन (Policeline Murder Case) में चार हत्या और एक आत्महत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में पहले आरोप लग रहे थे कि शक के बिना पति पंकज ने पत्नी, दो बच्चों और अपनी मां को मार डाला और उसके बाद फंदे से लटक गया था। दरअसल, पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल नीतू उसके दोनों मासूम बच्चे और नीतू की सास का गला रेता हुआ शव मिला था। इतना ही नहीं बरामदे के कड़ी से नीतू के पति पंकज का शव फंदे से लटका था।
अब इस चार हत्या और एक आत्महत्या के मामले का राज अब खुलता हुआ नज़र आ रहा है। नीतू के पति पंकज सुसाइड नोट छोड़के गया है। सुसाइड नोट में महिला के अवैध संबंध का जिक्र है। पुलिस पूरे मामले में अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। सुसाइड नोट के मुताबिक दोनों में लगातार विवाद होता था। विवाद का कारण पति पत्नी और वो है। आखिर ये वो कौन है यह भी बड़ा सवाल है।
कोर्ट का मामला है, संतोष कीजिये… अनंत सिंह की रिहाई पर क्या बोले नीतीश के मंत्री
नीतू ने ही दोनों बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी अपने सास की हत्या कर दी। फिर गुस्से में पंकज ने नीतू की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटक गया। मौके से खून से सना चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस कॉन्स्टेबल नीतू के फोन को भी खंगाल रही है। डीआईजी पूरे मामले की मोनिटरिंग कर रहे हैं। FSL की टीम ने दो दफा घटनास्थल की जाँच की है।
मुकेश सहनी का NDA में स्वागत है… VIP चीफ के लिए बेकरार दिख रहे हैं भाजपा नेता !
आखिर में सबसे बड़ा सवाल की नीतू का अवैध संबंध किससे था। आखिर वह तीसरा कौन है जो इतनी बड़ी घटना का कारण बन गया। इधर, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक सिपाही को हिरासत में लिया है। उससे गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है। जिसका नाम सूरज ठाकुर है, जो क्राइम शाखा में कार्यरत है जिससे कांस्टेबल नीतू का नजदीकी संबंध होने की बात बताई जा रही है।