बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहां करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में राजगीर के एक होटल की कुर्की जब्ती हुई है। यह कुर्की अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर शहर के बस स्टैंड स्थित होटल ए आर ग्रांड में हुई है। बताया जा रहा है कि करीब पौने चार करोड़ गबन मामले में पुलिस ने इस होटल को सील कर दिया है।
कल से जातिगत जनगणना की शुरुआत, नीतीश ने कही यह बड़ी बात
घर से 72 पीस जिंदा कारतूस भी बरामद
बताया जा रहा है कि इस होटल के निर्माण के लिए कई पार्टनर ने निवेश किया था। लेकिन होटल बनाने के लिए राहुल रॉय ने पार्टनर राजीव कुमार सिन्हा को होटल एवं जमीन से बेदखल कर दिया था। जिसके बाद राजीव ने कानून की सहायता लेकर आगे कदम बढ़ाया। फिर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए पिछले साल के जून महीने में राहुल रॉय के घर की कुर्की जब्ती की थी। इस दौरान उसके घर से 72 पीस जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे। वही अब राहुल के होटल में भी कुर्की किया गया।
जमीन के नाम पर धोखाधड़ी
इस मामले में थाना अध्यक्ष मो. मुश्ताक ने बताया कि राजगीर में होटल को लेकर जमीन उपलब्ध कराने के लिए राहुल ने दो करोड़ लिया था। बावाजूद इसके राहुल ने जमीन उपलब्ध नहीं करवाया। इस कारण राजीव कुमार सिन्हा ने नवादा कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। इसके साथ ही घर से मिले कारतूस का लाइसेंस ना मिलने पर अलग से FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नवादा कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है।