मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है। जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित IDBI बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश 2.78 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। यह घटना शनिवार की अहले सुबह की है।
पुलिस के अनुसार, तीन बदमाश एक सेडान कार से एटीएम के पास पहुंचे। उन्होंने पहले एटीएम की रेकी की और फिर गैस कटर से एटीएम का बॉक्स काट दिया। इससे पहले उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे कर दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। पूरी वारदात को अंजाम देने में उन्हें महज 35 मिनट का समय लगा। इसके बाद वे कार से मौके से फरार हो गए।
सुबह जब बैंक का गार्ड आया तो उसने एटीएम क्षतिग्रस्त देखा और इसकी सूचना बैंक अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी। हालांकि, बदमाशों ने कैमरों पर स्प्रे कर दिया था जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।
बैंक के मैनेजर रमेंद्र कुमार ने बताया कि एटीएम में 2.78 लाख रुपये थे, जिसे बदमाशों ने लूट लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही, फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
यह घटना एक बार फिर मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध की ओर इशारा करती है। पुलिस प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहा है