बिहार के 4257 अतिथि शिक्षकों की सेवा 1 अप्रैल से समाप्त कर दी जाएगी, अतिथि शिक्षक पिछले 6 वर्षों से प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे। जिनकी सेवा समाप्त करने का फैसला अब शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र जारी किया गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है 25 जनवरी 2018 से राज्य में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जा रही है। अभी वर्तमान में कक्षा-09वीं-10वीं के लिए 37847, कक्षा-11वीं-12वीं के लिए 56891 और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल-94738 शिक्षकों की नियुक्ति कर उन्हें विद्यालयों में पदस्थापित किया जा चुका है। इस स्थिति में अतिथि शिक्षकों को सेवा में बनाये रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने केजरीवाल पर उठाए सवाल, तेजस्वी पर भी बोला हमला
उन्होंने आगे निर्देश देते हुए कहा है कि 1 अप्रैल से किसी भी परिस्थिति में इन अतिथि शिक्षकों से अब सेव नहीं ली जाए। साथ ही यह भी निदेश दिया गया है कि अपने स्तर से निम्नांकित प्रपत्र में आपके जिले में एक भी अतिथि शिक्षक के सेवा में नहीं होने का प्रमाण पत्र इस कार्यालय को दिनांक 3 अप्रैल तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।