बिहार में सीवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन परिवार ने पिछले लोकसभा चुनाव के बाद राजद से दूरी बना ली थी। दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सीवान से निर्दलीय चुनाव लड़कर राजद की हार सुनिश्चित कर दी। लेकिन अब एक बार फिर शहाबुद्दीन परिवार की राजद में वापसी हो रही है। 27 अक्टूबर को शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा राजद की सदस्यता ले रहे हैं। उनके साथ उनकी मां हिना शहाब भी रहेंगी।
एक दिन पहले राबड़ी आवास पर लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ हिना और ओसामा की मुलाकात भी हुई। इस मुलाकात में ही एक बार फिर राजद में शहाबुद्दीन परिवार के दुबारा प्रवेश का रास्ता फाइनल हुआ।
आपको बता दें कि सीवान में पहले राजद ने शहाबुद्दीन की मौत के बाद लोकसभा चुनाव में हिना शहाब को टिकट नहीं देने की योजना बनाई। लेकिन हिना ने ऐलान कर दिया कि वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगी। बाद में राजद की ओर से हिना को मानने की कोशिश भी हुई लेकिन हिना निर्दलीय चुनाव लड़ीं। खुद तो नहीं जीतीं लेकिन उनको मिले वोट से राजद की हार तय हो गई।
अब राजद में शहाबुद्दीन परिवार की वापसी हो रही है तो यह तय माना जा रहा है कि ओसामा की विधानसभा चुनाव में एंट्री होगी।