लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में प्रचार अभियान चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज बिहार के नवादा में रैली हैं, यहाँ वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ये उनकी पिछले 4 दिनों में बिहार में दूसरी बड़ी रैली है। इस रैली में वो बीजेपी के उम्मीदवार विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे। इस जनसभा में NDA के सभी घटक दल भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। पीएम मोदी की रैली से पहले बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने महागठबंधन पर ज़बरदस्त हमला बोला है।
पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिहार बहुत पसंद है, इसलिए वह 4 दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। जब वह जमुई आये थे तभी बिहार में एक अच्छा माहौल बना था। बिहार की जनता पीएम मोदी को प्रेम करती है, इसलिए वह बार बार आ रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के (जमुई) दौरे से जो राजद और महागठबंधन के लोग हैं, उनकी जड़ें हिल गई हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन को लगता है कि उन्होंने VIP से समझौता क्या कर लिया, वो लड़ाई में आ जाएंगे?… इस बार महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलने वाली।” शहनवाज ने कहा कि बिहार में महागठबंधन कन्फ्यूज्ड है। उन्होंने कहा कि मुकेश के महागठबंधन में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एनडीए का चुनाव अभियान रफ्तार पकड़ चुका है जबकि महागठबंधन में अभी भी गठबंधन ही चल रहा है।