जातीय गणना करा कर बिहार की नीतीश-सरकार ने अलग ही माहौल बना दिया है। एक चर्चा तो यह है कि आरक्षित जातियों के लोगों की संख्या कहीं अधिक है, इसलिए आरक्षण उतना मिले। लेकिन एक चर्चा यह भी है कि जिस कैटेगरी में आरक्षण जितना भी मिल रहा है, उसका लाभ दो-तीन जातियों तक ही सिमटा हुआ है। भाजपा ने इसी लाइन को पकड़ कर हर जाति को अलग अलग साधने का प्रयास शुरू किया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि भाजपा सबका साथ सबका विकास चाहती है। हर जाति के पिछड़े लोगों को हम आगे लाएंगे। सबका अलग अलग सम्मेलन कराएंगे।
अररिया यात्रा पर गए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 1999 में मैं लोकसभा सांसद बना था, तो उस वक्त यदुवंश समाज का 98 फीसदी वोट मिला था। वहीं अतिपिछड़ों के उत्थान पर शाहनवाज ने कहा कि अतिपपिछड़ा समाज के तांती, धानुक, गंगोता, निषाद, केवट, चंद्रवंशी सभी जातियों का सम्मेलन होगा। साथ ही शाहनवाज ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक समाज का भी सम्मेलन पटना में होगा। भाजपा के लिए सभी समान है। उन्होंने कहा कि हम एकजुट रहे तो बिहार की सभी 40 सीट जीतेंगे। एक भी सीट नहीं हारना है। गुजरात, राजस्थान की तरह बिहार भी सब सीट देकर नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाएगा।
अल्पसंख्यकों के मन में मोदी : शाहनवाज
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरे देश ने मन बना लिया है नरेंद्र मोदी को एक बार फिर सरकार में लाना है। भारतीय जनता पार्टी के साथ अल्पसंख्यक समाज भी जुड़ रहा है। 10 साल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने सबको अनाज, मकान, टीका, बिना भेदभाव के दिया है। आगे भी यही होगा।