भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने कल रात समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस-राजद द्वारा मुसलमानों को आरक्षण देने की बात सिर्फ वोट की राजनीति है। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिल सकता है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में यह व्यवस्था है कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा।
कांग्रेस और राजद आरक्षण विरोधी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बैकवर्ड मुस्लिम है उनको आरक्षण मिला हुआ है जो मुसलमान में सवर्ण जाति के मुसलमान हैं उनको आरक्षण 10 परसेंट मिला हुआ है। जातीय आधार पर जो मुस्लिम समाज के पिछड़े वर्ग के हैं उन्हें मंडल कमीशन में आरक्षण मिल रहा है। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद आरक्षण की विरोधी रही हैं और वोट की राजनीति के लिए संविधान की भावना के विरुद्ध आरक्षण के नाम पर देश के मुसलमानों को गुमराह करने में लगी है।
‘पाकिस्तानी और आतंकवादी की भाषा बोल रहे कांग्रेसी…’ मणिशंकर के बयान पर भड़के गिरिराज
बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि धर्म के नाम पर मेरे रहते कभी आरक्षण नहीं मिलेगा। इसके बाद पूरे देश में इस पर काफी चर्चा हो रही है। विपक्ष इसको लेकर बड़ा-बड़ा दावा कर रहा है। इस मुद्दे पर खूब बयानबाजी हो रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस पर बयान दिया था। उन्होंने पहले मुस्लिम के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की थी। इसके कुछ ही देर बाद वो अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर कभी भी आरक्षण का प्रावधान संविधान में नहीं है।