लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीट पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में होने वाले चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसी बीच पूर्व मंत्री बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘आज 5वें फेज के चुनाव प्रचार अभियान बंद हो रहा है। मैं पूरे देश में घूमा हूं और जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि यह मोदी की वेब नहीं सुनामी है। कोई चुनावी पार्टी बचने वाली नहीं है। इस बार भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है. 400 के पार जाएंगे।
हाजीपुर में बोले गिरिराज सिंह, कहा- देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाह रहे लालू
उन्होंने अकलियत (अल्पसंख्यक) भाइयों से आग्रह किया है कि मोदी की सुनामी में मोदी के नाव पर सवार हो जाइए। पूरी ताकत के साथ आईए। किसी के बहकावे में मत जाइए. मोदी जी के दिल में जगह बनाईए। यह मौका है चूकना नहीं है। ताकि जब सरकार बनेगी तो आप गर्व से कह सकेंगे कि यह हमारी सरकार है। हमारे वोट से बनी हुई सरकार है। अल्पसंख्यक समाज को अब तक बहकाया और ठगा गया है। मोदी भाई जान ही हैं अल्पसंख्यक समाज के सबसे बड़े हितैषी। मोदी सरकार में किसी से भी कोई भेदभाव नहीं हुआ और आगे भी नहीं होगा, यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का।
पांचवें चरण की वोटिंग के लिए प्रचार का समय खत्म होने से पूर्व सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनना देश हित में है और यह भी तय है कि नरेंद्र मोदी 400 पार सीटों से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को अपने वोट से यह सुनिश्चित करना होगा कि नई सरकार में उनकी भी पुरजोर भागीदारी हो।