बिहार सिस वक़्त बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या (Shakeel Ahmed Khan Son Committed Suicide) कर ली है। बताया जा रहा है कि कमरे में फांसी लगाकर बेटे ने जान दी है। सुसाइड का कारण अब तक सामने नहीं आया है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार मर्माहत है। शकील अहमद खान का ये इकलौता पुत्र था। बेटे के अलावा एक बेटी है।
कांग्रेस नेता के बेटे का नाम अयान था और उसकी उम्र 17 साल थी। उसने पिता के सरकारी आवास में खुदकुशी की है। कांग्रेस विधायक शकील खान फिलहाल बिहार से बाहर हैं। विधायक शकील अहमद खान का सरकारी आवास सचिवालय थाना क्षेत्र में है।
पत्रकारों से पिटाई मामले में सांसद अजय मंडल ने मांगी माफी… कहा- अब ऐसी गलती नहीं करूंगा
मिली जानकारी के अनुसार पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से बेटे का शव मिला है। सचिवालय थाना क्षेत्र में शकील अहमद खान का सरकारी आवास है। रात में बेटा सो गया था। आज सुबह जब लोगों ने देखा तो कमरे में उसका शव फंदे से लटका हुआ था। घटना के सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।