समस्तीपुर में मतदान हो चुका है। इसलिए अब शाम्भवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) हाजीपुर में कैम्पेन कर रही हैं और घर-घर जा कर चिराग पासवान के लिए वोट मांग रही हैं। इसमें उनका साथ दे रहे हैं उनके पिता अशोक चौधरी। बिहार की समस्तीपुर सीट से प्रत्याशी शांभवी चौधरी, जेडीयू नेता और नीतीश कैबिनेट में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। शांभवी चौधरी को चिराग पासवान ने एलजेपी (रामविलास) का टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है। अब शाम्भवी चौधरी चिराग पासवान के लिए वोट मांग रही हैं।
बताते चलें कि हाजीपुर में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा। समस्तीपुर में मतदान हो चुका है। अब दोनों (पिता-पुत्री) चिराग पासवान के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अशोक चौधरी की पार्टी जेडीयू भी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। हाजीपुर के महुआ में मंत्री अशोक चौधरी अपनी पुत्री शांभवी के साथ घर-घर घूम कर वोट मांग रहे हैं। कहीं खटिया पर बैठ कर वोटर से बात कर रहे हैं। बेटी के साथ जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर वह शाम्भवी चौधरी को राजनीत के गुण सिखा रहे हैं। शाम्भवी चौधरी फर्स्ट टाइम चुनाव लड़ रही हैं। चिराग पासवान ने युवा चेहरा पर भरोसा करते हुए उन्हें टिकट दिया है।
बता दें कि समस्तीपुर सीट सुरक्षित है और यहां शांभवी चौधरी के सामने समस्तीपुर के पूर्व सांसद एवं वर्तमान में नीतीश कैबिनेट में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, शांभवी के पिता भी नीतीश सरकार में मंत्री है यानी इस सीट पर अपरोक्ष रूप से नीतीश कुमार के दो मंत्री भी आमने-सामने हैं। यहां मतदान हो चुका है। अब 4 जून को परिणाम सामने आयेगा।