नेताओं के दल बदल की नीति से बिहार में सियासत गरमाई हुई है। राजद के अब तक जहाँ चार विधायक टूट कर NDA में शामिल हो चुके हैं, वहीँ कांग्रेस के दो विधायक भी खेमा बदलकर NDA का दामन थाम चुके हैं। आज विधानसभा सत्र में जाने के दौरान राबड़ी देवी सहित राजद के कई विधायकों ने पोस्टर दिखाकर और नारेबाजी करके विधानसभा परिसर में ही अपना विरोध जताया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पार्टी के बागी विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन विधायकों ने राजद छोड़ा है,वे सभी बेशर्म हो गए हैं। अगर उन विधायको में ज़रा सी भी शर्म होती तो वे इस्तीफा देकर भाजपा जदयू में शामिल होते। राबड़ी देवी ने इस दौरान NDA पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जदयू की तरफ से उन बागी विधायकों को 10-10, 20-20 करोड रुपए दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन बागी विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने वाली ये पार्टियाँ भी बेशर्म हीं हैं।