पूर्णिया के रुपौली से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनकी पार्टी को समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास किया है, इसलिए मुख्यमंत्री के साथ हैं। पहले बिहार में अपराध बहुत होता था, अब नीतीश कुमार के आने से अपराध कम हुआ है। इस तरह से शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यु को समर्थन की बात कह दी है।
रुपौली से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले शंकर सिंह ने कहा कि उनकी जीत जनता की जीत है और इस जीत पर सबसे पहला हक रुपौली की जनता का है। चुनाव जितने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता रुपौली के विकास की है, जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम करूंगा।
Bihar Special Status : ‘नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से रामलीला मैदान तक की है रैलियां’
बता दें कि शंकर सिंह के इस फैसले ने महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया है। शंकर सिंह जल्द ही आधिकारिक रूप से जदयू के मंच पर दिख सकते हैं। मौजूदा समय में जदयू के कुल 47 विधायक हैं। शंकर सिंह के आने से विधानसभा चुनाव में सीमांचल के इलाके में जदयू को मजबूती मिलेगी।