जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने रेल मंत्री से बिहार में शताब्दी एक्सप्रेस शुरू करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने नई ट्रेनें और रेल सुविधाएं बढ़ाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल तो हर तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में बिछ गया है। लेकिन ट्रेनों की कनेक्टिविटी के बारे में अभी भी बहुत कुछ किया जाना शेष है। इससे जनता को व्यापक लाभ मिलेगा, व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा। इसलिए पाटलिपुत्र जंक्शन से लखनऊ तक शताब्दी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र जंक्शन से सिवान और जयनगर के लिए अलग अलग इंटरसिटी एक्सप्रेस और दानापुर जंक्शन से वाराणसी होते हुए इलाहाबाद तक इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत रेलवे मंत्रालय करे।
‘यात्रा होगी सुगम’
डॉ. नंदन ने कहा कि पाटलिपुत्र से लखनऊ की दूरी 500 किलोमीटर है। इस दोनों स्टेशन के बीच में शताब्दी एक्सप्रेस की शुरुआत हो। इससे वहां जाना सुगम और व्यवस्थित होगा। वहीं पाटलिपुत्र से सिवान की दूरी 127 किमी और जयनगर की दूरी 200 किमी है। इन दोनों स्थानों के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस होना चाहिए। साथ ही दानापुर से बनारस होते हुए इलाहाबाद की 349 किमी दूरी के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस भी जनता की मांग है।
‘रेल मंत्री से की मांग’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पटना शहर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम चार-चार रिजर्वेशन काउंटर स्थापित किए जाएं, जिससे जनता को सहूलियत मिले। माननीय रेल मंत्री से आग्रह है कि नई ट्रेनों की शुरुआत और रिजर्वेशन काउंटर की व्यवस्था शीघ्र हो जिससे जनमानस को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिले।