मंगलवार की देर शाम शेखपुरा कोर्ट में तैनात एक महिला पुलिस के एक कदम ने सबको हैरान कर दिय। दरअसल, उस जवान ने कमरे में बंद होकर जहर खा लिया। इतना ही नहीं, पुलिस जवान ने पुलिस अधीक्षक (SP) कार्तिकेय शर्मा को कॉल कर इसकी जानकारी भी दे दी।
सेल ने लगाया पता
महिला जवान ने एसपी को कॉल करने के बाद कमरे को अंदर से बंद कर लिया। फिर एसपी ने महिला के आवास की जानकारी नहीं होने पर तकनीकी सेल को इसमें लगाया गया। फिर आनन-फानन में महिला के आवास का पता करके दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला गया।
महिला जवान की हालत गंभीर
इसके बाद महिला जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । महिला जवान का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । महिला जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस मामले में जानकारी देते हुए शेखपुरा टाउन थाना के थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पति से अनबन के कारण की वजह से महिला जवान ने यह कदम उठाया है।