पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा जारी है। पेट्रोल 112 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है। ऐसे में लोग अपने वाहनों का बेहद संभलकर उपयोग कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी लोग जिन्होंने बाइक चलानी छोड़ दी। आवागमन के लिए घोड़े की सवारी शुरू कर चुके हैं।
घोड़े से दोगुना अधिक खर्च पेट्रोल में
शिवहर जिले में बिजली विभाग के कर्मी अभिजीत तिवारी घोड़े की सवारी कर रहे हैं। यह घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूलते रहे हैं। इन्होंने बताया कि पेट्रोल की कीमत इतनी बढ़ गई है कि बाइक से सफर करना मुश्किल है। घोड़े की अपेक्षा पेट्रोल का खर्च दोगुना से अधिक है, इसलिए घोड़े की सवारी कर रहे हैं। दरअसल, विष्णुपुर किशुनदेव निवासी अभिजीत के पिता शिव शंकर तिवारी ने शौक से घोड़ा पाल रखा है। घोड़े पर रोजाना 60-70 रुपये खर्च होता है। अभिजीत ने बताया कि पेट्रोल का दाम लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण जेब का बोझ ज्यादा बढ़ गया है। बिजली बिल वसूली में 200 का पेट्रोल खर्च हो जाता है। घर पर घोड़ा रहने के कारण घुड़सवारी भी जानते हैं। ऐसे में बाइक छोड़कर घोड़े की सवारी शुरू कर दी।