[Team Insider]: बिहार (Bihar) के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे (DIG Shivdeep Wamanrao Lande) ने सोमवार को कोशी प्रक्षेत्र (DIG Koshi Range) सहरसा में पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला। लांडे पूर्व सहरसा के अतिथि गृह के परिसर में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कोशी प्रक्षेत्र के DIG के रूप में कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिले के एसपी के साथ समीक्षा की जाएगी।
बेहतर कानून व्यवस्था लागू किया जायेगा- लांडे
उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में बेहतर कानून व्यवस्था लागू किया जायेगा। वहीं उन्होंने आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर कहा कि कोशी प्रक्षेत्र के अंतर्गत सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा आता है। दो जिले में नए एसपी आए हैं। नेपाल से सटे सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले अररिया जिले में मैंने काम किया है और यहां भी बेहतर कार्य होगा।
मुझे अच्छा लगा कि आप लोग मेरा इंतजार कर रहे थे
शिवदीप लांडे ने कहा कि मैं आपलोगों का शुक्र गुजार हूँ, जो आपलोग मेरा इंतजार कर रहे थे। आज मैंने कार्यभार संभाल लिया है। कोशी प्रक्षेत्र का पहले मैं एक कंप्लीट रिव्यू करूंगा। एक बार रिव्यू कर लेने के बाद ही कुछ कॉमेंट कर पाऊंगा। मुझे यहां ज काफी अच्छा लगा कयोंकि बाजू में अररिया है। जहां में एसपी के तौर पर कार्यरत था। कोशी रेंज मेरे लिए नया नहीं है। तीनों जिलों के जो एसपी हैं वे अच्छा काम करेंगे। उनको अगर कुछ इशूज में कोई गाईड लाइन चाहिए तो उनको मेरे तरफ से कॉपरेशन मिलेगा।