बिहार के प्रशासनिक विभाग से जुड़े सीनियर अधिकारियों के बीच खींचतान देखने को मिल रही है। आईपीएस विकास वैभव के एक ट्वीट ने बवाल काट रखा है। उन्होंने एक ट्वीट कर होमगार्ड एवं अग्निशमन के डीजी शोभा अहोटकर पर उन्हें गाली देने का आरोप लगाया था। साथ ही फोन रिकॉर्डिंग होने की बात भी कही थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया लेकिन तब तक ये बात जंगल की आग के तरह फैल गई।
वहीं अब डीजी शोभा अहोटकर ने आईपीएस विकास वैभव को नोटिस थमा दिया है और 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। इस नोटिस में उन्होंने लिखा है कि ‘आपके ट्वीट से ऐसा प्रतीत होता है की आप मीटिंग में फोन से रिकॉर्डिंग करते हैं जो अखिल भारतीय सेवा नियमावली के विरुद्ध है। ऐसे में 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें क्यों नहीं इस आचरण के लिए अनुशासनिक करवाई की अनुशंसा राज्य सरकार से की जाए।’
DG से परेशान IG Vikas Vaibhav को नहीं मिली छुट्टी
IPS विकास वैभव ने किया खुलासा
आईपीएस विकास वैभव ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की कमांडेंट जनरल और DG लगातार प्रताड़ित कर रही हैं। लगातार ‘बिहारी’ कहकर गालियां देती हैं। मां-बहन की गालियां दे रही हैं। विकास वैभव ने पोस्ट में यह भी लिखा कि वो बातें रिकॉर्डेड भी हैं। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
जाने कौन हैं DG शोभा अहोटकर?
विकास वैभव का आरोप होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की कमांडेंट जनरल और DG शोभा अहोटकर पर है। शोभा अहोटकर 1990 बैच की आईपीएस हैं और DGP बनने की रेस में थीं। लेकिन आरएस भट्टी डीजीपी बन गए