रिविलगंज थाना अंतर्गत लाइटहाउस तथा उषा कंपनी के नकली पंखा दुकानदार बेच रहे हैं। कंपनी के प्रभारी को सूचना मिलते ही वहां के थाना प्रभारी को सूचित कर दुकान पर छापेमारी हुई। इसमें दुकान से नकली उषा पंखा बरामद हुआ। उन पंखों के डिब्बों पर कोई बारकोड नहीं था। साथ ही डब्बे का कलर भी असली की तुलना में हल्का था। दुकानदार से बिल मांगने पर उसके द्वारा कोई खरीदारी बिल नहीं प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided