पूर्णिया : सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि पूर्णिया के लोगों के लिए आज से स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा काम किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न पैथोलॉजी में पूर्णिया सांसद द्वारा दिये गये कार्ड लेकर जाने पर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को मुफ्त में जांच कराया जाएगा। ये सुविधा आज से ही शुरू हो गई है। इस बाबत पप्पू यादव ने मीडिया को कार्ड भी दिखाया।
वहीं बिहार में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के नाम पर पदाधिकारी और कर्मचारी किसानों को परेशान कर रहे हैं। किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार तो कोई 50 हजार मांग रहा है। जबकि जमीन अपनी होने के बावजूद भी कागजात नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इस बाबत सरकार से आग्रह किया है कि भूमि सर्वेक्षण में हो रही धांधली को नियंत्रित किया जाए।
बता दें कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। पप्पू यादव सोशल मीडिया पर इन दिनों छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बाढ़ पीड़ितों के बीच पैसे बांटते सांसद दिख रहे हैं। पप्पू यादव ने रूपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके में 2 लाख रुपए नकद राशि का वितरण किया है। मुश्किल वक्त में सांसद से सहायता मिलने पर बाढ़ पीड़ित भी गदगद दिखे। सांसद ने उन्हें मुश्किल घड़ी में अकेला नहीं छोड़ने का आश्वासन भी दिया है।