बिहार की श्वेता भारती ने कोलकाता मे हो रहे I-Glam Miss India Noble Queen 2024-2025 खिताब जीत लिया है। श्वेता भारती बिहार के कटिहार ज़िले की रहने वाली है। साथ में श्वेता एक बिज़नेस वुमन भी हैं, जिनका खुद का बिहार मे गारमेंट्स का बिज़नेस भी है। उन्होंने कहा कि मैं आई ग्लैम को धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे कटिहार के एक छोटे से गांव से इतने बड़े स्टेज पर ले गई और आज मैं इस काबिल बन सकी हूं।
खुद श्वेता बताती है- आई ग्लैम मिस बिहार 2023 में स्टेट लेबल का ऑडिशन हुआ था तब मैं इससे जुड़ी। मिस बिहार 2024 में मैं फिर से भाग ली और 1st Runner up भी रही। इसके बाद i-glam मिस इंडिया का आयोजन हुआ वहां भी मैं सिलेक्ट हुई और भाग ली। इसका फाइनल कोलकाता साल्ट लेक सेक्टर 5 में हुआ था। वहां कई स्टेट की लड़कियां महिलाएं मिस इंडिया में भाग लेने के लिए आई थीं।
बापू का भजन गाया… अब भोजपुरी गायिका देवी को जान से मारने की मिली धमकी
बता दें कि सारे ही राउंड में अलग अलग ड्रेस को दिखाना था जैसे पहले राउंड नेशनल कॉस्ट्यूम था, जिसमें मै अपने लहंगे में पूरे बिहार को दर्शाई थी जैसे बिहार का सबसे फेमस पेंटिंग मधुबनी पेंटिंग गोलघर, पटनदेवी, गंगा घाट, और भी बहुत कुछ, दूसरे राउंड में विंटर थीम था, थर्ड ब्लैक गॉन का थीम था जिसमें एक question का उत्तर 35 सेकंड में देना था। नए यूथ के लिए मैं इतना कहना चाहती हूं कि जिनके अंदर काबिलियत है वो आगे जरूर बढ़ेंगे। मुझे यकीन नहीं था कि मैं स्टेट लेबल से नेशन जा पाऊंगी लेकिन मैं गई और जीत कर आई।