बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है। यह दूसरी बार है जब श्याम रजक राजद से बाहर निकले हैं। इससे पहले भी एक बार फिर श्याम रजक ने राजद छोड़कर जदयू ज्वाइन किया था। जदयू में नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री भी बनाया। लेकिन बाद में श्याम रजक ने राजद में घर वापसी कर ली थी।
श्याम रजक ने लालू यादव को भेजे इस्तीफे में शायरी भी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि
मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया
आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।
श्याम रजक की यह शायरी लालू परिवार पर तंज मानी जा रही है। क्योंकि राजद में घर वापसी के बाद से 2020 में राजद ने उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। इसके बाद दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में तेजप्रताप यादव के साथ उनकी अनबन की भी बात सामने आई थी। कई महीनों से चुप श्याम रजक ने अब इस्तीफा दे दिया है।
संभावना है कि श्याम रजक जदयू में वापसी करेंगे। आपको बता दें कि श्याम रजक राजद के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे। उन्होंने अपने पद और राजद की प्राथमिक सदस्यता दोनों से इस्तीफा दिया है।