राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक ऐसा बयान दिया है जो हैरान करने वाला है। सिद्दीकी ने अपने बच्चों को सलाह दी है कि वे विदेशों में ही रहें। वहीं नौकरी करें और वहीं बस जाएं। एक कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि देश में ऐसा माहौल है ही नहीं कि बच्चे झेल पाएंगे। सिद्दीकी के इस बयान पर बवाल तय है। क्योंकि आमिर खान ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था जिसके बाद बवाल हुआ था।
“नीतीश के सीएम रहते DGP RS Bhatti कुछ नहीं कर सकते”
“भारत में रहने का माहौल नहीं”
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि अब भारत में रहने का माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चे यहां के मौजूदा माहौल में रह पाएंगे या नहीं, यह कहना मुश्किल है। इसलिए मैंने अपने बच्चों को विदेश में नौकरी करने की सलाह दी है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर विदेश में ही नागरिकता लेने का भी सुझाव दिया है। गौरतलब है कि सिद्दीकी की बेटी खुशबू सिद्दीकी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पासआउट है। वहीं सिद्दीकी के पुत्र अनीस बारी हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्र हैं।
विपक्ष ने जताया विरोध
अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर BJP विधायक ई. शैलेंद्र ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी खुलेआम देश विरोधी बातें कर रहे हैं। उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। जिस देश ने सिद्दीकी जैसे नेताओं को इतना महत्व दिया, मंत्री बनाया उसे ही वे कोस रहे हैं। वहीं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने ऐतराज जताया है। उन्होंने सिद्दीकी के बयान को गलत बताया है।
आमिर खान को भी लगता था डर
भारत में डर लगने वाली बात पहली बार नहीं हुई है। बल्कि इसी बात को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी तत्कालीन पत्नी किरण राव को भारत में डर लगता है। हालांकि बाद में आमिर और किरण का तलाक हो गया।