मुजफ्फरपुर में MIT छात्र और पुलिस भिड़ंत मामले में सिपाही रमीज रजा के बयान पर चार नामजद और सौ अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। इसमें तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। दो को जेल भेज दिया गया। जबकि निकेत नाम का छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला तो उसे SKMCH में एडमिट किया गया है। वहीं दूसरी ओर इस भिड़ंत के ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें सिपाही पिस्टल लहराते हुए घूम रहा है।
पिस्टल निकालने पर बवाल
रमीज रजा के सरेआम हाथ में पिस्टल निकालने के बाद ही मामला बढ़ा। वायरल वीडियो में उसे MIT के छात्र घेरे हुए हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर अपने पिस्टल क्यों निकाला। बात बढ़ी तो छात्रों ने उसका पिस्टल छीना और कैम्प्स में ले जाकर पिटाई कर दी। जैसे तैसे रमीज बचकर निकला और पुलिस लाइन पहुंच जाता है।
अब सिपाही पर भी हो सकती है कार्रवाई
वैसे तो पुलिस ने सिपाही रमीज के बयान पर छात्रों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। लेकिन कार्रवाई रमीज पर भी हो सकती है। क्योंकि विवाद कैसे शुरू हो गया, इसकी जांच होनी है। अगर दोषी रमीज निकलता है तो उस पर कार्रवाई हो सकती है।