[Team Insider]: आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सीतामढ़ी के बीडीओ पर कार्रवाई की है। ईओयू की टीम ने बाजपट्टी के बीडीओ संजीत कुमार के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है।
एक करोड़ 27 लाख की संपत्ति मिली
छापेमारी बीडीओ के पटना स्थित गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुल्लाचक बैरिया गांव, पैतृक आवास पटना स्थित धनरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ननौरी गांव और बाजपट्टी स्थित आवास पर की गई है। आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बताया गया है कि बीडीओ ने अपनी आय से 96 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है। छापेमारी में अब तक उनकी संपत्ति एक करोड़ 26 लाख 75 हजार 368 रुपए मिली है। ईओयू ने कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर इतनी संपत्ति अर्जित की है। इनके खिलाफ 31 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided