सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय सोना लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो बाइक और सौ पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
सीतामढ़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेरबास चौर में कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग 29 फरवरी 2024 को समस्तीपुर में एक ज्वेलरी शॉप को लूट चुके हैं. इनके द्वारा बिहार के अलावा बंगाल, झारखंड और महाराष्ट्र में भी लूट की घटनाएं की गई हैं. इन अपराधियों ने सीतामढ़ी के एक बड़े ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाना तय किया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना होने से बच गई.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रीगा थाना के रीगा गांव निवासी अभिषेक कुमार, वैशाली जिले के विदुपुर थाने के खिलावत गांव निवासी अभिषेक कुमार, शिवहर के तरियानी थाने के कुशहर गांव निवासी राजन कुमार, डुमरा थाने के बरहरवा गांव निवासी राजू कुमार, सीतामढ़ी थाने के चकमहिला गांव निवासी पप्पू कुमार और डुमरा थाना के संजय चौक निवासी संजय कुमार शामिल हैं.
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने भाग लिया. इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने एक बड़े अपराध को अंजाम देने से रोक दिया है