बिहार में पांचवें और छठें चरण के चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया जारी है। बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा चुनाव से राजद प्रत्याशी डॉ. अर्जुन राय (Dr Arjun Rai) ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। सीतामढ़ी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। आज अर्जुन राय के नामांकन सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डुमरा हवाई अड्डा मैदान से जमकर गरजे।
1 करोड़ नौकरी देंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि जितनी नौकरी हमने 17 माह में दे दी, उतनी नौकरी 17 साल में भी सरकार नहीं दे सकी। तेजस्वी ने कहा की अगर केंद्र में उनके गठबंधन की सरकार बनती है तो 15 अगस्त तक 1 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देंगे। कहा कि सरकार में आए तो सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे।
सीवान में RJD प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन, जनसभा में मोदी सरकार पर खूब बरसे तेजस्वी
बता दें कि आज राजद प्रत्याशी डॉ. अर्जुन राय ने अपना नामंकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अर्जुन राय सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुनावी मैदान में है। वहीं 2009 में एक बार जदयू टिकट से सीतामढ़ी से सांसद बने थे। इस बार अर्जुन राय का मुकाबला जदयू प्रत्याशी बिहार विधान से सभापति देवेश चंद्र ठाकुर से है।