बिहार के रोहतास जिले में रामनवमी के जुलुस के बाद से हिंसा के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पत्थरबाजी, बमबाजी के बाद उपद्रवियों के निशाने पर धार्मिक स्थल हैं। प्रशासन की तरफ से स्थिति सामान्य बताने का दावा किया जा रहा है। लेकिन हर नए दिन के साथ सासाराम से हिंसा की नई तस्वीर सामने आ रही है। आज यानी मंगलवार की सुबह उपद्रवियों ने एक धर्म स्थल में आग लगाने की कोशिश की, जब वो धर्म स्थल में आग नहीं लगा सके तो उनलोगों ने कई झोपड़ियों को ही जला दिया।
इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बेंगलुरु से वाराणसी के लिए भरी थी उड़ा
फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
इस घटना के बाद एक बार फिर से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद फायरब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। फायरब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाने में कामयाब रही। गनीमत ये रही कि झोपड़ी में कोई था नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
अपडेट हो रहा है….