Siwan Job Camp: सीवान में 29 फरवरी को जॉब कैंप लगने वाला है। यह कैंप जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में लगेगा। जहां रोजगार मेला के जरिए बेरोजगार युवाओं को जॉब मिलेगा। यह जॉब कैंप सुबह 10:30 से दोपहर के 4 बजे तक लगाया जाएगा। इस शिविर में कुल 514 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी चल रही है।
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा इस रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के अलग-अलग जगहों की 8 मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल होंगी। इसमें बिहार के किसी भी जिले के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए युवाओं को अपने साथ आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, पैन कार्ड, ऐकेडमिक प्रमाण-पत्र और बायोडाटा लाना होगा।
रोजगार मेला में रिट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 100-100 पदों पर युवाओं को बहाल किया जाएगा। जबकि आईडीएफसी फर्स्ट भारत लिमिटेड, एग्रो इंडिया, युवा शक्ति, डिक्शन टेक्नोलॉजी और खुश ग्राम खादी ग्राम उद्योग की ओर से भी कुल 314 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
इसके लिए आवेदकों का कम से कम 12वीं पास होना जरुरी है। जबकि सैलरी 10 हजार से लेकर 18 हजार रुपए तक दी जाएगी। बता दें कि रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त होगा।