लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसेमौसम के साथ सियासी पारा भी काफी चढ़ता जा रहा है। इधर मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और सिवान लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब (Hina Shahab) के रंग ढंग भी बदले नज़र आ रहे हैं। अपने चुनावी कैम्पेन में कभी वह माता की चुनरी ओढ़े नज़र आ रही हैं तो कभी भगवा गमछाधारियों से घिरी नज़र आ रही हैं। उनके ऐसे बदले रंग को देखते हुए सियासी गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
Saran की जनता से बोली Rohini Acharya – हमको सिर्फ आपका सम्पूर्ण साथ और अटूट प्यार चाहिए
शनिवार को हिना शहाब ने अपने चुनावी दौरे के समय एक बड़ा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। दरअसल, पूरा मामला सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव में हिना शहाब का चुनावी कार्यक्रम था। यहां हिना जब कार्यक्रम में पहुंची तो वहां पर मौजूद लोगों ने उनको माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उसके बाद हिना शहाब ने तमाम लोगों को संबोधित किया।
Lalu Yadav ने गाया गाना… लागल झुलनिया में धक्का…
अबकी बार नया समीकरण बनाया जाएगा
हिना शहाब ने कहा कि अबकी बार नया समीकरण बनाया जाएगा। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी चर्चा भी हो रही है कि आखिर हिना नया समीकरण बनाने की जो बात कही है। वह नया समीकरण किस पार्टी के साथ हो सकता है। इस बयान के बाद उनके एनडीए में जाने की चर्चा तेज हो गई है। पत्रकारों ने जब उनसे एनडीए में जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया।
वहीं हिना इन दिनों प्रचार के दौरान भगवा रंग से घिरीं दिख रही हैं। बीते दिनों सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी और मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में हिना मखदूम सराय ब्रह्मस्थान में आयोजित सभा में भाषण देती दिख रही हैं। गौर करने वाली बात ये है कि हिना शहाब के चारों तरफ खड़े लोगों ने भगवा रंग का गमछा धारण कर रखा है। सोमवार को जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या हिना जीतने के बाद एनडीए का रुख कर सकती हैं, तो उन्होंने भरी सभा में कहा कि सीवान जिले के लोग जिधर जाएंगे अपनी हिना को वहीं पाएंगे।
‘रिजल्ट से पहले ही महागठबंधन के वोटर्स ने मान ली हार…..मतदान में नहीं दिखा रहे उत्साह’
बता दें कि सिवान लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। NDA से जदयू की ओर से पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी प्रत्याशी हैं। राजद ने अवध बिहारी चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। और हिना शहाब निर्दलीय ताल ठोंक रही हैं। इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है।