बिहार में पांचवें और छठें चरण के चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार 30 अप्रैल को सीवान से राजद उम्मीदवार और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary Nomination) ने अपना नामाकंन पर्चा दाखिल किया। उनके नामाकंन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए।
भाजपा से सवाल पूछो तो दिक्कत होती है
अवध बिहारी चौधरी के नामांकन से पहले राजद की जनसभा हुई। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा- भाजपा से सवाल पूछोगे तो दिक्कत होती है। हम अपने पीएम से सवाल क्यों नहीं पूछेंगे। हम तो गाना गाकर सवाल पूछेंगे। रोज-रोज तुम जो सनम ऐसा करोगे… जनता जो रूठ जाएगी तो हाथ मलोगे।
महागठबंधन प्रत्याशी अजय निषाद ने मुजफ्फरपुर और मुन्ना शुक्ल ने वैशाली से किया नामांकन
तेजस्वी यादव ने अपने करीब 14 मिनट के भाषण में कहा कि उनके दो उप मुख्यमंत्री हैं, एक लाउड माउथ, दूसरे फाउल माउथ। उनका एक काम बता दीजिए जो किए हो। हमलोग सरकार में थे तो काम करते थे। इसलिए युवा को मौका दीजिए। हम लोग काम करके देंगे। जनसभा में अब्दुलबारी सिद्दीकी, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत गठबंधन के कई नेता शामिल हुए। जनसभा के बाद अवध बिहारी चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
रामा सिंह ने छोड़ा राजद का साथ, लालू को भेजा इस्तीफा, चिराग की पार्टी में होंगे शामिल
बता दें कि सीवान लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो चुका है। एक ओर बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है। वहीं दूसरी ओर राजद ने बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को कैंडिडेट बनाया है। वहीं एनडीए की ओर से जेडीयू विजय लक्ष्मी कुशवाहा मैदान में हैं।