काराकाट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा के लिए राह आसान नहीं दिख रही है। काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के पक्ष में प्रचार करने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में निर्दलीय प्रत्याशी अभिनेता पवन सिंह जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। इसका वीडियो सामने आया है। यह नारा राजनाथ सिंह के हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक लगातार जारी रहा।
दरअसल, बुधवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद जिले के नबीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में सभा करने पहुंचे थे। लेकिन पवन सिंह के पक्ष में नारे लगने से स्थिति थोड़ी असहज हो गई। बाद में उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का मस्तिष्क पूरी दुनिया में गर्व से ऊंचा उठ रहा है।
उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। मंच पर उनके साथ औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा जिला परिषद सदस्य दिलीप कुमार सिंह, काराकाट लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। यहां से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं। वहीं इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के प्रत्याशी कामरेड राजाराम सिंह कुशवाहा मैदान में हैं। इन दोनों प्रत्याशियों के बीच पवन सिंह ने निर्दलीय ताल ठोक दी है।