बांका जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर लकड़ी कोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में भोजन खाने से करीब 10 से ज्यादा छात्र बीमार हो गए। सभी बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। जहां भी छात्र खतरे से बाहर बताए गए हैं। बीमार होने वालों में गणेश प्रसाद, महेश कुमार, सुन्नी कुमार, सरोज कुमार, अभिनव कुमार, रूपेश कुमार, जैमी, अमित राज, अमन कुमार, अश्वनी कुमार आदि शामिल हैं। ड्यूटी पर तैनात डा. रविकांत का कहना है कि 10 से अधिक छात्र देर रात अस्पताल आए थे, जिनको फूड प्वाइजनिंग की परेशानी थी। सभी का इलाज किया गया। सभी स्वस्थ हैं।
हैलो फ्रॉम #Melodi टीम… जॉर्जिया मेलोनी की पीएम मोदी के साथ सेल्फी हो रही है वायरल
इधर छात्रों का कहना है कि उनको परोसे गए भोजन में मृत सांप देखा गया, जिसके बाद सभी छात्रों को उल्टी व पेट दर्द की शिकायत हो गई। छात्रों ने बताया कि इसकी शिकायत उन सबने कॉलेज प्रशासन से की। बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं छात्रों ने आरोप लगाया कि जब एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया तो कॉलेज के द्वारा एम्बुलेंस को मना कर दिया गया। इस वजह से सभी बीमार छात्रों को निजी वाहन से सदर अस्पताल आना पड़ा। छात्रों ने इसकी शिकायत टाउन थाना पुलिस को भी देर रात ही की थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी।